जरूरतमंदों की सेवार्थ तन-मन-धन से जुटा है चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट

जरूरतमंदों की सेवार्थ तन-मन-धन से जुटा है चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट

गरीब को भोजन करवाने के लिए 24 घंटे टीम ऑन कॉल तैयार
बालोतरा। पूर्व विधायक चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में जनता कफ्र्यू से लगाकर लॉकडाउन के दौरान भी मास्क, सेनेटाइजर व जरूरतमंदों को भोजन के वितरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उपखंड क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों, कार्मिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं व आमजन को उच्च क्वालिटी के मास्क व सेनेटाइजर बांटे जा रहे है। शुक्रवार को खाद्य सामग्री, मास्क व सेनेटाइजर ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण के लिए उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, पुलिस उपाधिक्षक सुभाष खोजा, डॉ जीआर भील, निर्मल लूंकड़ व ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने कार्मिकों हैंड सेनेटाइजर का वितरण किया एवं ट्रस्ट मंडल के कार्यकर्ताओं का आभार ज्ञापित किया। बांठिया ने बताया कि कुड़ी, सरवड़ी, कल्याणपुर, मंडली, थोब आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के किट, सेनेटाइजर व मास्क वितरण किए गए एवं ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर अपने घरों में हीं रहने की अपील की है। इस विपदा में पार्षद पुष्पराज चौपड़ा, सुरेश मेहता, अरूण सालेचा, संतोष गर्ग, जितेंद्र मेवाड़ा, रूपाराम प्रजापत, महेंद्रसिंह गोलिया, लूणचंद जैन, दुर्गाराम, नरेश टेलर, ओमप्रकाश, मनोहरसिंह, अनिल जैन सहित कार्यकर्ता ट्रस्ट के कार्यों में सहयोग प्रदान कर रहे है।


सीईटीपी ट्रस्ट ने दान किए एक करोड़
कोरेना संक्रमण को लेकर आगे आया सीईटीपी ट्रस्ट, सीईटीपी ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री कोष में एक करोड़ की राशि दान की गई। उपखंड अधिकारी रोहित कुमार व पचपदरा विधायक मदन प्रजापत की मौजूदगी में सीईटीपी ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष मेहता व सचिव मनोज चौपड़ा की मौजूदगी में चेक सौंपा गया।
एएनएम ने एक माह का वेतन दान किया
आशा कार्यकर्ता मधु देवी मेघवाल आंगनवाड़ी केंद्र छितरिया नाडा पीएचसी चांदेसरा ने अपना एक माह का वेतन कोरोना बचाव हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिया है।

0 Response to "जरूरतमंदों की सेवार्थ तन-मन-धन से जुटा है चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट"

एक टिप्पणी भेजें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel